राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच आयोजन 9 दिसम्बर को
 
-
 


 

 


   


    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के द्वारा बैंच का आयोजन श्री प्रियंक कानूनगों अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार की अध्यक्षता में 9 दिसम्बर को प्रात: 10:00 बजे से जिला पंचायत राजगढ़ के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैंच में बालकों के अधिकरों के उल्लघनं संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिलें में बाल स्वस्थ्य, विद्यालय शिक्षा, बाल मजदुरी, बाल विवाह यौन उत्पीड़न, बाल हिंसा, अधार भूत संरचना जैसे विद्यालयों आंगनवाडियों अस्पताल बाल गृह छात्रावासों में कमियां आदि विषयों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं को सुना जाकर उनका निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी ने उक्त संबंध में कोई शिकायत परेशानी हो तो 9 दिसम्बर को आयोजित बैंच के समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायत रख सकते है।
    बैंच में बालको से संबंधित जिला प्रशासन, स्वस्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेगे।