इंदौर. डोर टू डोर किराना व्यवस्था पुख्ता करने में निगम जुटा है। निगमायुक्त आशीष सिंह ने जोन 13 वार्ड 3 के मस्टर सफाई संरक्षक मनोज पिता संजय को पर्ची वितरण के बाद भी किराना सामान की डिलीवरी नहीं करने पर बर्खास्त कर दिया। जोन 14 के उपयंत्री योगेश जोशी 24 मार्च से कार्यालय में नहीं आ रहे। उन्होंने वाट्सएप पर सूचना दी कि मां का स्वास्थ्य खराब है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों से छुट्टी की स्वीकृति नहीं ली। इस पर निगमायुक्त ने जोशी की सेवा समाप्त कर दी। जोन 9 के उपयंत्री चंदनसिंह चंदेल को काम नहीं करने पर निलंबित कर जलूद स्थानांतरित कर दिया। जोन 12 के उपयंत्री अजय कटारे के कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 दिन, जोन 6 के उपयंत्री राजेंद्र शर्मा का 15 दिन, उपयंत्री हीरालाल वर्मा और जोन 13 के उपयंत्री राजेश चौहान का 7 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए।
मध्यप्रदेश / किराना नहीं पहुंचाने पर निगमकर्मी बर्खास्त, 6 उपयंत्रियों पर भी कार्रवाई
• BHAGWAN SINGH RAJPUT